EntertainmentTop News

फेक वीडियो बनाकर मुश्किलो में फसी उर्फी जावेद, पुलिस को बदनाम करने के आरोप में उर्फी पर 4 धाराओं में FIR दर्ज

इस केस में पुलिस की पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आती हैं। इस बार उर्फी ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया तो उनकी मुश्किलें बढ़ गई। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ FIR रजिस्टर की है, जिसमें उनपर 4 IPC की धाराएं लगाई गयी हैं।

Urfi Javed News
Urfi Javed News

पुलिस का कहना है कि, पब्लिक सर्वेंट ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है। ऐसे में उर्फी पर 171, 149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) का केस दर्ज किया है। ओशिवारा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि – “केस पर पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी है, फेक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी भी हो सकती है। साथ ही जो पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल वीडियो के लिए किया गया है, उसे भी जब्त कर लिया गया है।”

उर्फी के खिलाफ केस दर्ज –

सिर्फ उर्फी ही नहीं, 4 अन्य और लोगों पर भी यह केस दर्ज हुआ है। पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम करने की कोशिश में उर्फी लंबी फंस सकती हैं। ओशिवारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि – “उन्होंने चार सेक्शन के अंडर में उर्फी और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 3 नवंबर की सुबह में जो उर्फी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, उसमें फेक पुलिस थी जो एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर रही थी। यह गलत तरीका है, ये करके उर्फी ने पुलिक को बदनाम करने की कोशिश की है।

Urfi Javed News
Urfi Javed News

आपको बता दें कि, उर्फी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। उन्हें इंस्टाग्राम (@urf7i) अकाउंट पर 4.2M लोग फॉलो करते हैं, जहाँ उनकी अतरंगी ड्रेसिंग और बोल्डनेस से भरी 286 फोटोज और वीडियोस पोस्टेड हैं। 

MORE NEWS>>>झांसी मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़, एमबीबीएस और नर्सिंग छात्रों में वर्चस्व को लेकर मारपीट, कई थानों की फोर्स तैनात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button