बिहार के लखीसराय में एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने महापर्व छठ के मौके पर एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी। जिसमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला जिले के कबैया थाना क्षेत्र का हैं। जहाँ पंजाबी मोहल्ला गोलियों की आवाज़ से गूंजने लगा, एक के बाद एक कई गोलियों के चलने की आवाज़ साफ सुनाई दे रही थी। आवाज़ सुन इलाके के लोग दहल गए और उन्हें भी किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी।
फायरिंग के बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी गई है। इस सूचना से महकमें में हड़कंप मच गया, त्योहार के दिन इतनी बड़ी वारदात ने पूरे पुलिस विभाग को सन्न कर दिया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो सभी लोग खून से सने घायल जमीन पर पड़े थे।
हर तरफ दहशत साफ देखी जा सकती थी, पुलिस ने सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें 2 महिला और 4 पुरुष शामिल थे। इनमें से 2 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, जबकि 4 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस संबंध में कबैया थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी।
मौका-ए-वारदात पर पहले तो हमलावर के बारे में कोई बोलने के तैयार नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस को हमलावर की पहचान पता चल गई। पुलिस को मालूम हुआ कि, छठ पूजा से लौटे पूरे परिवार पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ितों का पड़ोसी है।
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि, “आरोपी हमलवार की पहचान आशीष चौधरी के रूप में हुई है, वो पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहने वाला युवक है। जिसने घर के पास ही उन पर हमला किया था। फ़िलहाल आरोपी की तलाश जारी हैं जल्द ही वह पुलिस की हिरासत में होगा।”