Top NewsVidesh

भारत आ रहा कार्गो शिप हाईजैक, हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरे हूती विद्रोही, ​​​​​​​गन पॉइंट पर स्टाफ को धमका कर बनाया बंदी

जहाज छुड़ाने की कोशिश कर रहा जापान

इजराइल-हमास जंग के बीच हूती विद्रोहियों ने रविवार देर शाम लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाइजैक कर लिया हैं। इसके एक दिन बाद यानी सोमवार देर शाम हूती ने शिप हाइजैक करने का 2 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में हूती लड़ाके एक हेलिकॉप्टर से जहाज पर कूदते दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में बंदूकें नजर आ रही हैं।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

ये जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था। हूती विद्रोहियों ने इसे इजराइली जहाज समझ कर हाइजैक किया था। हालांकि, बाद में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों के दावे का खंडन कर कहा हैं कि – “हाइजैक किया गया जहाज उनका है।”

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

जहाज छुड़ाने की कोशिश कर रहा जापान –

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के अनुसार, बहामास के झंडे तले जा रहा जहाज ब्रिटिश कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इजराइली कारोबारी अब्राहम उंगर इसके आंशिक हिस्सेदार भी हैं। फिलहाल यह एक जापानी कंपनी को लीज पर दिया गया था। यही वजह है कि, जापान ने जहाज और क्रू-मेंबर्स को छुड़वाने के लिए सीधे हूती विद्रोहियों से संपर्क किया है। इजराइली विदेश मंत्रालय के अनुसार, जहाज पर यूक्रेन, बुल्गारिया, फिलीपींस और मेक्सिको के करीब 25 नागरिक सवार हैं।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

नेतन्याहू बोले ईरान की शह पर हाइजैक हुआ जहाज –

जहाज हाइजैक होने की जानकारी मिलते ही नेतन्याहू ने इसका आरोप सीधे ईरान पर लगाया हैं। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ईरान की ओर से अंतरराष्ट्रीय जहाज पर हमला बताया है। उन्होंने कहा यह ईरान की तरफ से की गई आतंकी हरकत है और साथ ही ये दुनिया पर हमले की कोशिश है। इससे दुनिया की शिपिंग लाइन भी प्रभावित होगी।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

वहीं, हूती मिलिट्री के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा है कि – “वो जहाज पर मौजूद सभी बंधकों को इस्लामिक उसूलों और तौर-तरीके के साथ संभाल रहे हैं। उन्होंने लाल सागर में इजराइली जहाजों को निशाना बनाने की फिर से धमकी दी है।”

MORE NEWS>>>अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का फाइनल कल, एयरफोर्स के विमानों ने की एयरशो की रिहर्सल, ऑस्ट्रेलिया के लिए शमी बड़ा खतरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button