Top News
बिहार के NH-57 पर भीषण हादसा, मधेपुरा DM की कार से कुचलकर 3 लोगों की मौत, मौके पर पुलिस बल तैनात
हादसे के बाद सड़क पर बिखरी पड़ी थीं लाशें खौफनाक था मंजर

बिहार के मधेपुरा में DM की कार से कुचलकर 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। बताया जा रहा है कि – “जिस वक्त घटना हुई DM गाड़ी में मौजूद नहीं थे. फिलहाल, मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है।”

जानकारी के मुताबिक, DM विजय प्रकाश मीणा की कार पटना से मधेपुरा जा रही थी। तभी मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में NH-57 पर चार लोगों को उसने रौंद दिया। जिसके चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार के अंदर DM मौजूद नहीं थे, खुद DPRO ने इस बात की पुष्टि की है।
वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. अभी हालात सामान्य हैं. मामले को लेकर मधेपुरा DPRO कुंदन कुमार सिंह का कहना है कि – “गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, हादसा कैसे हुआ यह जांच का विषय है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में जिलाधिकारी नहीं थे।”
