महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन पर 22 श्रद्धालुओं की मौत
लालबागचा राजा के जुलूस में उमड़ी लाखों की भीड़

Ganesh Visarjan: महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 22 श्रद्धालुओं की मौत की खबर से उत्सव का माहौल गमगीन हो गया। शाहपुर, पुणे, उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ और मुंबई के अलग-अलग इलाकों से हादसों की पुष्टि हुई है। सबसे बड़ा और लोकप्रिय जुलूस लालबागचा राजा के विसर्जन में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए, जो 32 से 35 घंटे तक पैदल चलते रहे।

इस भीड़ में जेबकतरों और स्नैचरों ने भी सक्रियता दिखाई। मुंबई पुलिस के मुताबिक 100 से ज्यादा मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 4 बरामद हुए और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सोने की चेन चोरी के 7 मामलों में भी 12 आरोपी हिरासत में लिए गए। इस बीच ड्रोन का इस्तेमाल करने वालों पर भोईवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज किया।

कोरिया जिले में 2 घंटे की मूसलाधार बारिश
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 2 घंटे की मूसलाधार बारिश से ग्राम पंचायत विशुनपुर का पंचायत भवन पूरी तरह से पानी में डूब गया। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पंचायत परिसर तालाब में तब्दील हो गया और भवन में पानी भर गया।
वीडियो में प्राथमिक पाठशाला के बच्चे मस्ती करते हुए भवन से पानी निकालते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत विशुनपुर परिसर में ही प्राथमिक पाठशाला भी स्थित है। बीते सोमवार को जब बच्चों की छुट्टी हुई और वे घर जाने के लिए निकले, तभी मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बच्चे पंचायत भवन के पास रुके और बारिश से बचने के लिए वहीं ठहरे।

देखते ही देखते, पंचायत परिसर तालाब में तब्दील हो गया और भवन में पानी भर गया। बच्चे पानी निकालते हुए वीडियो में साफ नजर आए। वीडियो बनाने वाले ने ग्राम पंचायत सरपंच पर आरोप लगाया कि परिसर की नाली जाम थी, जिसे सरपंच को साफ कराने के लिए कहा गया था, लेकिन इसे साफ नहीं कराया गया। नतीजतन, केवल दो घंटे की बारिश में ही पूरा पानी भवन में भर गया।