टॉप-न्यूज़

छत्तीसगढ़ में 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

1.18 करोड़ रुपये के इनामी थे नक्सली

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को 1.18 करोड़ रुपये के इनामी तीन दंपतियों समेत 23 कट्टर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 11 वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन संख्या 1 में सक्रिय थे। इस बटालियन को माओवादियों का सबसे मजबूत सैन्य दस्ता माना जाता है।

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि, नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने के पीछे सभी ने “खोखली” माओवादी विचारधारा, निर्दोष आदिवासियों पर नक्सलियों द्वारा किए गए अत्याचारों और प्रतिबंधित संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेदों से अपनी निराशा का हवाला दिया हैं।

लोकेश एक डिवीजनल कमेटी का सदस्य था और आठ अन्य माओवादियों की पीएलजीए बटालियन नंबर 1 के सदस्य थे। यह घटनाक्रम दर्शाता है कि, यह बटालियन कमजोर हो रही है और सुकमा-बीजापुर अंतर-जिला सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी आने के कारण इसके सदस्य लगातार नक्सलवाद छोड़ रहे हैं।”

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News

अधिकारी ने बताया कि, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में लोकेश उर्फ पोडियाम भीमा (35), रमेश उर्फ कलमू केसा (23), कवासी मासा (35), मड़कम हुंगा (23), नुप्पो गंगी (28), पुनेम देवे (30), पारस्की पांडे (22), माडवी जोगा (20), नुप्पो लच्छू (25), पोडियाम सुखराम (24) और दुधी भीमा पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में नौ महिलाएं भी शामिल हैं।

चार अन्य माओवादियों पर 5-5 लाख रुपये, एक माओवादी पर 3 लाख रुपये और सात माओवादियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम था। कुछ नक्सली आमदई, जगरगुंडा और केरलपाल क्षेत्र की माओवादियों की समितियों में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News

MORE NEWS>>>कूनो पार्क में मादा चीता नभा की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।