पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं को पीटे जाने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार 11 जनवरी की बताई जा रही है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आयी।
घटना पर बंगाल भाजपा ने ट्वीट किया – “ममता बनर्जी को इस चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? हम इस अत्याचार आपकी जवाबदेही की मांग करते हैं।” जानकारी के मुताबिक, यूपी के रहने वाले तीनों साधु मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे थे।
भाजपा नेताओं ने घटना को पालघर पार्ट-2 बताया –
भाजपा सोशल मीडिया सेल के अमित मालवीय ने कहा – “पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पालघर जैसी लिंचिंग हुई है। साधु मकर संक्रांति पर्व के लिए गंगासागर जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनके कपड़े फाड़े और पीटा। पीटने वाले सत्ताधारी TMC से जुड़े हैं। ममता बनर्जी की सरकार में शाहजहां शेख जैसे आतंकी को सुरक्षा और साधुओं को पीटा जा रहा है और हिंदुओं के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं।
क्या था पूरा मामला –
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साधुओं ने गंगासागर जाने के लिए एक गाड़ी किराए से ली थी। साधु गंगासागर जाने का रास्ता पूछ रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इन्हें संदिग्ध समझा और मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने इन्हें किडनैपिंग का आरोपी बताया।
बताया जा रहा है कि, साधुओं ने तीन लड़कियों से रास्ता पूछा था। साधुओं की वेषभूषा से लड़कियां डर गई और भाग गईं। इसी से लोग भड़क गए और लोगों ने साधुओं की गाड़ी के कांच तोड़ दिया और पलटा दिया। बाद में पुलिस पहुंची और हालात काबू में किए।