Indore Looteri Dulhan: इंदौर में फर्जी तरीके से शादी के बाद लूट का मामला सामने आया है। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार किया है।
मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है जहां पर एक संभ्रांत परिवार को आरोपियों ने अपने जाल में फंसाया और पेशे से सिविल इंजीनियर युवक की शादी का प्रस्ताव अपनी बेटी के लिए रखा। कुछ ही दिनों में दोनों की शादी भी हो गई और विवाह के कुछ दिन बाद ही फरियादी के घर उसकी पत्नी को अकेला पाकर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए घर में लूट की घटना को अंजाम दिया।
जिस पर से विजय नगर थाने में केस दर्ज कराया गया, फरियादी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र राय, संध्या राय, मुस्कान राय और रामबली राय को झांसी से गिरफ्तार किया गया है पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा,साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है की आरोपियों के इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपने जाल में फंसकर नकली शादियाँ करवाई है और कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
MORE NEWS>>>सूदखोर से परेशान महिला ने की ख़ुदकुशी