टॉप-न्यूज़

झालावाड़ स्कूल हादसे में 5 बच्चों की मौत

मुख्यमंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के सख्त निर्देश

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी में शुक्रवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि, 30 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। हादसे के वक्त कक्षाएं चल रही थीं, तभी स्कूल भवन का एक हिस्सा ढह गया।

Rajasthan News
Rajasthan News

ग्रामीणों और शिक्षकों की मदद से मलबे में दबे बच्चों को निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉक्टर कौशल लोढ़ा के अनुसार, 35 घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया, जिनमें 11 की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से तुरंत रिपोर्ट तलब की है। वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी कहा है कि सभी घायलों का इलाज सरकार के खर्च पर कराया जाएगा।

क्लास के अंदर करीब 60 बच्चे मौजूद

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि, क्लास के अंदर करीब 60 बच्चे मौजूद थे, जिसमें से पच्चीस के दबे होने की आशंका है। स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे के बाद इलाके के लोग मदद के लिए पहुंचे। मौके पर लोगों का मजमा इकट्ठा हो गया मलबे में दबे बच्चों को लोग निकालने की कोशिश करने लगे छत गिरने के बाद मलबे को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया हो। इस घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।

Rajasthan News
Rajasthan News

शिक्षा मंत्री बोले – इलाज का खर्च सरकार उठाएगी

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिवालर ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “झालावाड़ में स्कूल में दुखद घटना की सूचना मिली है। दुख है, बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा. उच्च स्तरीय जांच होगी कि आखिर कैसे छत गिरी।

शिक्षा मंत्री ने कहा, “कांग्रेस सरकार का किया हुआ पाप है। पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने स्कूलों की देख-भाल नहीं की कांग्रेस सरकार के दौरान स्कूल जर्जर हो गए थे, इनकी मरम्मत नहीं की हम स्कूलों की चरणबद्ध तरीके से मरम्मत करवा रहे हैं और स्कूलों को पूरी तरह ठीक करेंगे। कोटा में भी कई स्कूल ऐसे हैं, जिनकी हालत पूरी तरह जर्जर है। हालत इतनी बुरी है कि छत का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है और नीचे बच्चे पढ़ रहे हैं।”

Rajasthan News
Rajasthan News

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख…

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।”

Rajasthan News
Rajasthan News

अशोक गहलोत ने जताई चिंता

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूँ।”

Rajasthan News
Rajasthan News

MORE NEWS>>>युद्ध की आग में झुलसने को तैयार विश्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।