Indore News: कुछ दिन पहले दो बदमाशों ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में तीन लोगों के साथ चेन अंगूठी और ब्रेसलेट लूटा था। इसके बाद बदमाश फरार हो गये थें। वो ही बदमाश गुरूवार को उज्जैन में देखे गये। बदमाशों ने न तो फोन का इस्तेमाल किया और न खुद की गाड़ी का।
इंदौर से गाड़ी चुराने के बाद बस से उज्जैन भागे फिर वहां भी पुलिस को छकाने के लिए 2-3 रिक्शा बदल लिए, ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक नहीं कर पाए। गुरुवार को पुलिस की टीमें नानाखेड़ा बस स्टैंड से देवास गेट तक सर्च करती रहीं। रेसकोर्स रोड पर रहने वाले बिल्डर कमलेश अग्रवाल और उनके भतीजे, बेटे व पड़ोसी को लूटने वालों की तलाश में एक टीम को गुना भेजा है। घटना के बाद से बिल्डर का परिवार डरा हुआ है। इसलिए उन्होंने घर के आगे दो गनमैन तैनात कर दिए हैं।
MORE NEWS>>>इंदौर के द्वारकापुरी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात, बदमाश फरार
इंदौर के द्वारकापुरी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी
इंदौर के एक गैरेज में रखें गाड़ी के पार्ट्स चुराकर बदमाश फरार हो गया है वही बदमाशों के द्वारा आसपास की तीन दुकानों को भी अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले की जांच कर रही है।
MORE NEWS>>>इंदौर के द्वारकापुरी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात, बदमाश फरार