Indore News: इंदौर में युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है नशेड़ियों ने युवती के साथ छेडछाड करते हुए उसका हाथ पकड लिया, लोग युवती की मदद के लिए आते इससे पहले युवती ने खुद इन नशेड़ियों को सबक सिखा दिया।
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में के स्कीम नंबर 78 इलाके की है, जहां दो युवकों ने युवतियों के साथ बदसलूकी की। युवतियों ने तुरत हरकत में आते हुए आरोपियों को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।युवतियों की हिम्मत देखकर वहां मौजूद भीड़ भी सक्रिय हो गई और दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी।बताया जा रहा है तीन युवतियां से पैदल घर जा रही थी तभी उनके पास दो नशेड़ी गाड़ी से आकर गिर गए।
इसपर युवतियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की,लेकिन नशेडी भड़क गए और युवतियों को गालियाँ देने लगे,इस दौरान एक नशेडी ने युवती का हाथ पकड़कर मोड़ दिया,फिर क्या था युवतियों ने इन नशेड़ियों को सबक सिखाते हुए इनकी पिटाई कर दी, युवतियों के इस हौसले को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ भी इन नशेड़ियों पर टूट पड़े और इनकी जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना के बाद युवतियों ने पुलिस में छेड़छाड़ की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
MORE NEWS>>>देवास के चामुंडा माता मंदिर में इंदौर कलेक्टर का भव्य सम्मान