MP Live Updates: रतलाम के माणक चौक थाना पुलिस ने हफ्ता वसूली और रंगदारी जमाने वाले आदतन अपराधी भोला उर्फ मोनू पाटीदार को रासुका के तहत गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।
यह घटना मालीकुआं क्षेत्र में सोमवार रात हुई, जहां भोला पाटीदार और उसके साथी यश पाटीदार ने अजय नामक व्यक्ति से विवाद किया, गालियां दीं और चाकू से हमला कर दिया। अजय के हाथ की बाजुओं पर चाकू के हमले से 10 टांके आए, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जावरा पुलिस ने पकड़े दो ट्रक
रतलाम के जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दो ट्रकों को पकड़ा, जिनमें चायना लहसुन भरा हुआ था और जिनके साथ अफगानिस्तान के टैग लगे थे।
यह लहसुन नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा था, जबकि भारत में चायना लहसुन पर प्रतिबंध है। दोनों ट्रक पंजाब पासिंग थे और इनसे भरे हुए कैरेट पर अफगानिस्तान के एक वेजिटेबल एंड फ्रूट मर्चेंट का टैग था। यह ट्रक किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किए। जावरा औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक पर छापा
भोपाल में परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा के निवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा। सौरभ शर्मा ने नौकरी छोड़कर नाकों पर तैनाती और वसूली का काम शुरू किया था, के दो ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम को उनके घर से लगभग ढाई करोड़ रुपये नकद मिले, जिनकी गिनती जारी है। सौरभ शर्मा का संबंध दो परिवहन मंत्रियों और ट्रांसपोर्ट कमिश्नरों से भी रहा है, और वह सिपाही से अब बिल्डर बन चुके हैं। यह कार्रवाई उनकी अवैध गतिविधियों के खिलाफ की गई है। लोकायुक्त टीम अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
MORE NEWS>>>मुख्यमंत्री ने परोसी एक करोड़ थाली