MP News: 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के खजुराहो आ रहे है जिसके पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर पार्थ जायसवाल, उन्होंने आला अधिकारियों के साथ मेला ग्राउंड कार्यकम स्थल का जायजा लिया।
साथ में अधिकारी छतरपुर एसपी आगम जैन एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार, थाना प्रभारी अतुल दीक्षित, एवं एसडीम राज नगर बालवीर रमन, नगर परिषद सीएमओ बसंत चतुर्वेदी व मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत मंडल सहायक अभियंता आनंद त्रिपाठी एवं ठेकेदार अंशुल गुप्ता और आला अधिकारी मौजूद रहें।
रतलाम में शराब दुकान पर बदमाशों ने की मारपीट
रतलाम में शराब दुकान में डकेट की वारदात को अंजाम दिया गया है, शराब की बोतल और रुपए लेकर बदमाश निकले, यह वारदात स्टेशन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पांच बदमाशो ने मिलकर मारपीट और डकैती की, देर शाम शराब की दुकान में बदमाश आते हैं और वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हे, पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वही, चार से पांच बदमाशो ने शराब की बोतल और रुपए लेकर ओर मारपीट कर बदमाश वहा से भाग निकले बदमाशो ने लोहे की राड से हमला कर शराब की बोतल और रुपए लेकर वहां से निकल गए पूरे मामलों को देखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधिक्षक के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पुरे मामले में जांच में जुटे हैं।
MORE NEWS>>>इंदौर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस