MP News: शिवपुरी के यातायात थाने में पुलिस का गुंडाराज यातायात प्रभारी रणवीर यादव के सामने ही SI जादौन गाली गलौज कर लात घूसो से मारपीट की करने लगे। चालान काटने पर हुई बहस, जिसके बाद पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। युवक पर FIR भी कराई गई।
धार में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
धार जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में कनीराम मंडलोई और उनके भाई धनसिंह मंडलोई के ठिकानों पर छापे मारे गए। कनीराम मंडलोई, जो छोटा जमनिया में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, और उनके भाई धनसिंह मंडलोई, जो धार में प्रोफेसर हैं, के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त टीम को जानकारी मिली थी कि इन दोनों के पास 3.28 करोड़ रुपए की संपत्ति होनी चाहिए, लेकिन इनके पास 5 करोड़ रुपए का लेनदेन मिला है। लोकायुक्त टीम को इस कार्रवाई से अब तक और अधिक संपत्ति मिलने की उम्मीद है। धार, इंदौर और उनके फार्म हाउस पर छापेमारी की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे