Diljit Dosanjh: इंदौर में आयोजित दिलजीत दोसांझ का शो जहां प्रशंसकों के लिए मनोरंजन का बेहतरीन मौका साबित हुआ, वहीं शो के आयोजकों के लिए यह बड़ी मुश्किल बन गया है। नगर निगम ने शो पर बकाया मनोरंजन कर को लेकर सख्त रुख अपनाया है और FIR दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
नगर निगम के अनुसार, दिलजीत दोसांझ के शो के आयोजकों पर 2 करोड़ से अधिक मनोरंजन कर बकाया है। राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि टैक्स भुगतान के लिए शो से पहले और बाद में आयोजकों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कोई पहल नहीं की गई। निगम अब आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराने का निर्णय ले चुका है। यह मामला मनोरंजन कर के भुगतान में लापरवाही को लेकर गहराता जा रहा है।
MORE NEWS>>>भोपाल में पूर्व कांस्टेबल के घर लोकायुक्त की कार्रवाई