Indore News: मंगलवार तड़के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्कीम नंबर 140 का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता की स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान महापौर ने स्वच्छता में अपनी जिम्मेदारी से काम करने वाले कर्मचारियों की पीठ थपथपाई और उनका हौसला बढ़ाया।
वहीं, लापरवाही बरतने और कार्यों में अनदेखी करने वाले झोनल अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। महापौर के साथ इस निरीक्षण में स्थानीय पार्षद राजीव जैन भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों से बातचीत की, जिन्होंने अपनी समस्याओं से महापौर को अवगत कराया। महापौर ने इन समस्याओं का समाधान करने के लिए झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि रहवासियों के मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र समाधान किया जाए।
MORE NEWS>>>सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED के छापे का मामला