Indore Chinese Manjha: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चाइना डोर की वजह से 20 वर्षीय युवक हिमांशु की दर्दनाक मौत हो गई। हिमांशु अपने मित्र विनोद के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था, तभी चाइना डोर की चपेट में आने से उसका गला कट गया। हिमांशु महू के भैरुलाल पाटीदार कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। इस घटना ने चाइना डोर की बिक्री और उपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इंदौर में केबल कार परियोजना
इंदौर में ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार ने केबल कार संचालन की योजना बनाई है। इंदौर विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने चंदन नगर से जवाहर मार्ग और रेलवे स्टेशन से विजय नगर तक केबल कार चलाने के लिए फिजीबिलिटी सर्वे पूरा किया है। प्रारंभिक योजना के अनुसार, हर केबल कार में अधिकतम 15 यात्रियों की क्षमता होगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने के बाद आगे बढ़ाया जाएगा।
MORENEWS>>>मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए मप्र सरकार की बड़ी पहल