Indore Crime: तुकोगंज थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों को लेकर चाकूबाजी हुई। आरोपी राहुल व दिव्या ने फरियादी पीयूष मोर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। आरोपी ने राजीनामा के लिए पीयूष को बुलाया था, लेकिन बात बढ़ने पर उसने चाकू से हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर में बढ़ती चैन स्नैचिंग की घटनाएं
चार थाना क्षेत्रों में एक ही आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धनराज ने सिलसिलेवार चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 14 तोला सोने के आभूषण बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये थी। आरोपी ने महिलाओं को अकेला पाकर उनके गले से चैन खींचने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अन्नपूर्णा क्षेत्र में ब्लैकमेल आरोपी गिरफ्तार
अन्नपूर्णा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए एक युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और उसे डराने के लिए चाकू का वीडियो भी भेज रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
इस मामले में एक युवती ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसका पुराना नौकर सोशल मीडिया पर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी विशाल तंवर ने युवती की फोटो में छेड़छाड़ कर उसे उसके परिचितों को भेजा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया, जिसे वह युवती को डराने के लिए वीडियो के माध्यम से भेज रहा था। आरोपी 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
MORE NEWS>>>इंदौर में बिजासन माता मंदिर पर मांसाहार का विरोध