टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर के डकैत अनवर कादरी पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

शांति भंग करने सहित 18 संगीन अपराधों के लिए अनवर पर NSA के तहत कार्रवाई

Anwar Qadri: इंदौर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनवर कादरी उर्फ डकैत को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किए हैं।

Anwar Qadri
Anwar Qadri

सदर बाजार क्षेत्र का रहने वाला अनवर लंबे समय से अपराधों में संलिप्त रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 18 संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, भय पैदा करना, अवैध वसूली और हथियारबाजी जैसे मामले शामिल हैं।

Anwar Qadri
Anwar Qadri

इंदौर के हीरा नगर इलाके की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग

हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित सुखलिया गांव के सेक्टर-D में बुधवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि, कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री पूरी तरह लपटों में घिर गई। प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग ने त्वरित रूप से विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के रिहायशी घरों तक धुएं का फैलाव हो गया।

लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। राहत की बात यह रही कि प्रारंभिक जानकारी में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए इलाके को खाली करवाया गया है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

MORE NEWS>>>हेमंत खंडेलवाल बने मध्यप्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।