टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में 13.32 करोड़ की स्टांप चोरी

प्रशासनिक हलकों में हड़कंप

Indore News: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानि EOW ने इंदौर में स्टांप चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए शहर के तीन नामी बिल्डरों और रजिस्ट्रार कार्यालय के दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर करीब 13 करोड़ 32 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चोरी की। इस संगठित घोटाले में सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर संपत्ति के बाजार मूल्य से कम रजिस्ट्री करवाई गई, जिससे सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान पहुंचा।

Indore News
Indore News

ईओडब्ल्यू की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की गई, उनमें जानबूझकर स्टांप ड्यूटी की गणना कम की गई और सरकारी रजिस्ट्री प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। फ़िलहाल मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। जिन बिल्डरों पर आरोप है, वे शहर की कई प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं से जुड़े हैं।

EOW की जांच में सामने आया है कि इंदौर के कुछ प्रमुख बिल्डर्स ने साजिशन संपत्ति का मूल्य कम दिखाकर रजिस्ट्री करवाई। इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रार विभाग के दो अधिकारी भी शामिल पाए गए, जिन्होंने या तो जानबूझकर या मिलीभगत से घोटाले को अंजाम देने दिया। इस घोटाले में अब तक 13 करोड़ 32 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चोरी का अनुमान लगाया गया है। अब इस मामले की परतें खुलने लगी हैं और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप है।

Indore News
Indore News

ऑन-डिमांड कचरा उठाने की सेवा शुरू करेगा नगर निगम

इंदौर नगर निगम अब कचरा उठाने के लिए नई ऑन-डिमांड सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसके तहत यदि किसी घर या स्थान से विशेष रूप से कचरा उठवाना है। जैसे बड़ी मात्रा में कबाड़ या टिन शेड आदि तो लोग नगर निगम से गाड़ी बुक करवा सकेंगे। कचरा उठाने का शुल्क गाड़ी के आकार और दूरी के अनुसार लिया जाएगा।

इस सेवा का प्रस्ताव एमआईसी बैठक में पेश किया गया है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसी महीने इसका उद्घाटन करेंगे। निगम की टीम मौके पर जाकर कचरा उठाएगी और पूरा मलबा साफ करेगी। सेवा न्यूनतम दरों पर उपलब्ध रहेगी ताकि आमजन इसका लाभ ले सकें। यह सुविधा नियमित घरेलू कचरा गाड़ी से अलग होगी और बड़ी मात्रा में कचरा निपटान के लिए खास तौर पर शुरू की जा रही है। इस महीने के अंत तक यह सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

MORE NEWS>>>Neha Malik की प्राइवेट बैडरूम तस्वीरें वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।