टॉप-न्यूज़

कुड्डालोर में रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही स्कूल वैन ट्रेन से भिड़ी

3 छात्रों की मौके पर ही मौत 6 घायल

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कडलूर जिले के चेम्मनकुप्पम इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहाँ तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दस बच्चे और वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Tamil Nadu
Tamil Nadu

यह हादस आज सुबह करीब 07:45 बजे बजे हुआ। जब छात्रों को ले जा रही एक वैन कुड्डालोर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 (एक गैर-इंटरलॉक किया हुआ गेट) को पार करने का प्रयास कर रही थी तभी ट्रेन नंबर 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर की चपेट में आ गई। ट्रेन ने करीब 50 मीटर तक स्कूल वैन को घसीट लिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, वैन पूरी तरह तहस-नहस हो गई। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि, बच्चों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, वैन में स्कूल के बच्चे सवार थे। हादसे के बाद घायल बच्चों और ड्राइवर को फौरन कडलूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।

Tamil Nadu
Tamil Nadu

स्थानीय निवासियों और रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हादसा स्कूल वैन चालक की कथित लापरवाही के कारण हुआ। मामले की जांच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गए। लोगों ने घायल बच्चों की मदद की। इसके बाद लोगों में आक्रोश नजर आया। उन्होंने स्कूलों के पास सख्त सुरक्षा उपायों की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

MORE NEWS>>>बागेश्वर धाम की दीवार गिरी 1 महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।