टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

कूनो पार्क में मादा चीता नभा की मौत

एक हफ्ते पहले पैरों में मिला था फ्रैक्चर

Namibian Cheetah Nabha: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आई है। जहाँ एक हफ्ते पहले घायल अवस्था में मिली मादा चीता नभा (Savannah) ने दम तोड़ दिया। कूनो प्रबंधन की मानें तो नभा के आगे और पीछे के पैरों में फ्रैक्चर था, जो संभवतः शिकार के दौरान हुआ। अब पार्क में कुल 26 चीते बचे हैं।

Namibian Cheetah Nabha
Namibian Cheetah Nabha

कूनो पार्क प्रबंधन की ओर से बताया गया कि नामीबिया की 8 वर्षीय मादा चीता नभा की शनिवार को मौत हो गई। वह एक हफ्ते पहले सॉफ्ट रिलीज बोमा के अंदर घायल अवस्था में पाई गई थी। संभवत: वह शिकार के प्रयास के दौरान घायल हुई थी। अन्य चोटों के साथ उसके दोनों बाएं आगे एवं पिछले पैरों में फ्रैक्चर पाया गया। एक हफ्ते से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उसकी मृत्यु हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी।

Kuno National Park, Madhya Pradesh
Kuno National Park, Madhya Pradesh

कूनो में अब 26 चीता, 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) और 17 भारतीय जन्मे शावक हैं। सभी स्वस्थ हैं इसके अलावा, गांधी सागर अभ्यारण में दो नर चीते भी अच्छा कर रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क में 26 चीतों में से 16 खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं और वे कूनो के वातावरण से पूरी तरह तालमेल बैठा चुके हैं। साथ ही, चीतों ने सह-शिकारियों के साथ रहना सीख लिया है और नियमित रूप से शिकार कर रहे हैं। हाल ही में सभी चीतों की एंटी एक्टो परजीवी दवा सफलतापूर्वक लगाई गई है दो माताएं, वीरा और निर्वा अपने नन्हे शावकों के साथ स्वस्थ हैं।

Namibian Cheetah Nabha
Namibian Cheetah Nabha

MORE NEWS>>>कन्नोद में पशु क्रूरता कि सारे हदे पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।