टॉप-न्यूज़राजनीति

पूर्व CM के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार

2 हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई

Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकृत बयान में इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में हुए शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) केस के तहत की गई है। ED टीम चैतन्य को लेकर रायपुर की विशेष अदालत में पेशी के लिए पहुंची है, जहां उनकी रिमांड मांगी जाएगी। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं और ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। चैतन्य का आज जन्मदिन है, और इस दिन हुई गिरफ्तारी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है।

Bhupesh Baghel ED Raid
Bhupesh Baghel ED Raid

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “विधानसभा के आखिरी दिन जब वह अडाणी के तमनार प्रोजेक्ट और पेड़ों की कटाई जैसे मुद्दों को उठाने वाले थे, तभी उनके घर ईडी पहुंची।” बघेल ने इसे एक राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि पहले उनके जन्मदिन पर ईडी आई थी, अब उनके बेटे के जन्मदिन पर ईडी भेजी गई है।

Bhupesh Baghel ED Raid
Bhupesh Baghel ED Raid

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं, विधानसभा में मुद्दा जरूर उठाएंगे। बता दें कि इस घोटाले में ईडी ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की बात सामने रखी है और इसमें कई बड़े अफसर व व्यापारी संलिप्त बताए जा रहे हैं।

MORE NEWS>>>शहडोल में लापरवाही बनी मजदूरों की मौत का कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।