टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

स्ट्रीट डॉग ने किया 2 साल के मासूम पर हमला

सुपर-100 योजना की परीक्षा 3 अगस्त को

Street Dog Attacked: भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र स्थित सिग्नेचर सिटी में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। इस बार शिकार बना एक दो वर्षीय मासूम, जिस पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रहवासियों का कहना है कि वे पहले भी निगम से इस खतरे के बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस हादसे ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

Street Dog Attacked
Street Dog Attacked

सुपर-100 योजना की परीक्षा 3 अगस्त को

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सुपर-100 योजना के अंतर्गत 3 अगस्त को राज्यभर में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 10,727 मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी जहां सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे तक JEE की तैयारी के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक NEET की तैयारी के लिए समय तय है।

MP Super 100
MP Super 100

MORE NEWS>>>बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

मध्य प्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब 1 अगस्त 2025 से शहर के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह सख्त निर्देश दोनों शहरों के कलेक्टर ने जारी किए हैं, प्रशासन का मानना है कि इस कदम से सड़क हादसों में कमी लाई जा सकेगी और लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।