
TikTok: भारत में 5 साल पहले बैन हुआ TikTok एक बार फिर चर्चा में है। अचानक कुछ यूज़र्स को इसकी वेबसाइट खुलती दिखी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वापसी की अटकलें तेज हो गईं। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि TikTok का बैन अब भी पूरी तरह से लागू है और अनब्लॉकिंग की खबरें झूठी और भ्रामक हैं। फिलहाल TikTok ऐप स्टोर से डाउनलोड भी उपलब्ध नहीं है और न ही कंपनी की ओर से किसी आधिकारिक रीलॉन्च का ऐलान हुआ है।

मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का सिलसिला
मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। अगले तीन दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि नीमच और श्योपुर में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।
