बाबा बागेश्वर ने चेन्नई से भरी हिंदू राष्ट्र की हुंकार
हिंदू ने कभी भी तलवार के जोर पर धर्मांतरण नहीं करवाया

Dhirendra Shastri: चेन्नई में अपनी पहली हनुमंत कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई। उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह देश का सबसे अमीर मंदिर है, लेकिन इसके संचालन पर गंभीर सवाल हैं। उनका आरोप था कि मंदिर में प्रसाद में चबीं मिलाकर उसे दूषित किया गया था।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने साफ कहा कि, अगर ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी है तो मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करना होगा और गुरुकुलम जैसी पुरानी परंपरा को फिर से स्थापित करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि, यदि समय रहते हिंदू समाज नहीं जागा तो दक्षिण भारत में धर्मांतरण की समस्या और गहरी हो सकती है। बाबा बागेश्वर का कहना था कि हिंदू धर्म ने कभी भी तलवार के जोर पर धर्मांतरण नहीं करवाया है।

भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन
इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस के गांधी भवन कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मध्यप्रदेश की महिलाओं को ‘शराबी’ कहने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की और पटवारी व राहुल गांधी की तस्वीरों को जूतों से रौंदा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कांग्रेस पार्टी जीतू पटवारी के विवादित बयान पर माफी मांगे और उन्हें तत्काल पद से हटाए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और गांधी भवन के बाहर माहौल पूरी तरह गरमाया रहा।

अमेरिका में दो विमान आपस में टकराए
अमेरिका के कोलोराडो के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर दो छोटे विमान आपस में टकरा गए। इस भयानक टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की पुष्टि मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने की है। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इस ताज़ा हादसे ने एक बार फिर अमेरिका में विमान सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।