टॉप-न्यूज़धर्ममध्यप्रदेश

भोपाल में अनावरण हुई विश्व की पहली वैदिक घड़ी

आधुनिकता संग संस्कृति जोड़ने वाला अनोखा प्रयास

Vikramaditya Vedic Clock: मध्यप्रदेश में इतिहास रचते हुए आज दुनिया की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर इस अनोखी घड़ी का अनावरण किया। खास बात यह है कि घड़ी वैदिक पद्धति पर आधारित है और समय के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों को भी जोड़ती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पंचांग से संबंधित एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया, जो 189 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगा और 7,000 वर्षों का पंचांग आमजन तक पहुंचाएगा।

Vikramaditya Vedic Clock
Vikramaditya Vedic Clock

भोपाल के मुख्यमंत्री निवास में आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ का अनावरण किया। यह घड़ी विश्व में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसमें वैदिक गणना और समय-निर्धारण की विधि को आधुनिक स्वरूप दिया गया है।

Vikramaditya Vedic Clock
Vikramaditya Vedic Clock

साथ ही ‘वैदिक पंचांग ऐप’ भी लॉन्च किया गया, जिसके जरिए लोग न केवल 7,000 सालों का पंचांग देख सकेंगे बल्कि दुर्लभ धार्मिक और ज्योतिषीय जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप में 189 से अधिक भाषाओं का समावेश किया गया है, जिससे यह हर वर्ग के लिए उपयोगी साबित होगा। मुख्यमंत्री ने इसे भारतीय संस्कृति की धरोहर को आधुनिकता से जोड़ने वाला कदम बताया।

मालवा-निमाड़ में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन संभाग में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार सुबह भोपाल सहित ग्वालियर, रतलाम और सतना में तेज से धीमी बारिश हुई, वहीं मंदसौर में शिवना नदी उफान पर है।

MP Weather Alert
MP Weather Alert

विभाग के अनुसार, सोमवार को 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है, जहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर और नर्मदापुरम समेत कई जिले शामिल हैं। 2 और 3 सितंबर को भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 4 सितंबर को ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

MORE NEWS>>>बाबा बागेश्वर ने चेन्नई से भरी हिंदू राष्ट्र की हुंकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।