टॉप-न्यूज़राजनीति

आज उपराष्ट्रपति चुनाव पर NDA vs INDIA

वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू

Vice Presidential: देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति चुनाव में आज मतदान होगा। मुकाबला NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। जीत के लिए किसी भी प्रत्याशी को 391 वोटों की जरूरत होती है, लेकिन मौजूदा गणित में एनडीए के पास पहले से ही करीब 427 सांसदों का समर्थन है।

Vice Presidential
Vice Presidential

इसमें भाजपा के अलावा टीडीपी, जेडीयू, लोजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और अन्य छोटे सहयोगी शामिल हैं। वहीं, इंडिया ब्लॉक को कांग्रेस, सपा, टीएमसी, डीएमके और लेफ्ट पार्टियों समेत करीब 324 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। इस बीच बीजद और बीआरएस जैसे दलों ने वोटिंग से दूरी बना ली है। संख्याबल के लिहाज से एनडीए का पलड़ा भारी माना जा रहा है, जबकि विपक्षी उम्मीदवार इस चुनाव को संख्यात्मक बनाम वैचारिक लड़ाई के तौर पर पेश कर रहे हैं।

Vice Presidential
Vice Presidential

संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग जारी

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डालकर प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मतदान किया। इस दौरान खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाथ मिलाते नजर आए।

Vice Presidential
Vice Presidential

चुनाव में मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य मतदान कर रहे हैं। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से होगी। इससे पहले एनडीए ने सुबह नाश्ते की मीटिंग की, जिसमें दो सांसद नदारद रहे। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व्हीलचेयर पर संसद पहुंचकर वोट डालते नजर आए।

MORE NEWS>>>बीना विधायक की सदस्यता रद्द करने की याचिका खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।