टॉप-न्यूज़

दिल्ली हाईकोर्ट बम ब्लास्ट की धमकी

बिहार में 12 सितंबर को विस्फोट की धमकी

Delhi Highcourt: 12 सितंबर को देशभर में अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली, मुंबई और बिहार में बम धमकी की खबरें सामने आईं। सबसे पहले दोपहर में दिल्ली हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिसमें लिखा गया था कि ‘पवित्र शुक्रवार के विस्फोटों के लिए पाकिस्तान और तमिलनाडु की मिलीभगत है। कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं, दोपहर 2 बजे तक खाली करें। इस धमकी के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तुरंत हरकत में आए और हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर गहन तलाशी शुरू कर दी गई।

Delhi Highcourt
Delhi Highcourt

इसके कुछ ही घंटों बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला। वहां भी सुरक्षा एजेंसियों ने अदालत को खाली कराया और बम स्क्वॉड ने इलाके में सघन जांच शुरू की। तीसरी धमकी बिहार में सामने आई, जहां एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से 12 सितंबर शाम 4 बजे बम धमाके की बात कही गई। संदेश में चुनौती दी गई – रोक सको तो रोक लो।

Delhi Highcourt
Delhi Highcourt

पिछले दिनों ISIS स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है। हालाँकि अभी तक तीनों स्थानों पर कुछ भी संदेहास्पद बरामद नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए तलाशी और निगरानी अभियान तेज कर दिए हैं। माना जा रहा है कि यह धमकियाँ किसी असामाजिक तत्व की साजिश भी हो सकती हैं। इससे पहले भी कई बार देशभर के स्कूलों और संस्थानों को इस प्रकार की फर्जी धमकियाँ दी जा चुकी हैं। फिलहाल सभी संबंधित एजेंसियाँ मामले की जांच में जुटी हैं।

MORE NEWS>>>नेपाल में सेना ने की फायरिंग 2 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।