टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

RSS प्रमुख मोहन भागवत का इंदौर आगमन

30 वर्ष पहले लिखी गई थी पुस्तक

इंदौर में 14 सितंबर को एक विशेष आध्यात्मिक और साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ‘नर्मदा परिक्रमा – परिक्रमा कृपा’ पुस्तक का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखी गई है, जो उनकी नर्मदा परिक्रमा यात्रा के अनुभवों पर आधारित है।

Mohan Bhagwat
Mohan Bhagwat

खास बात यह है कि, यह पुस्तक 30 वर्ष पहले लिखी गई थी, लेकिन अब इसका सार्वजनिक विमोचन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल की बेटी फलित सिंह पटेल भी मौजूद रहेंगी, जिन्होंने देशभर की 108 नदियों का पवित्र जल एकत्र कर एक सुंदर लकड़ी के बॉक्स में संजोया है। यह जल मोहन भागवत को एक विशेष स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंट किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक अनुभवों का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

Mohan Bhagwat
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

सीएम मोहन यादव का दिल्ली दौरा आज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद दोपहर में झाबुआ जिले के पेटलावद पहुंचकर लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त 1250 सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को 450 में गैस रिफिल की राशि का वितरण करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री रतलाम जिले के सैलाना में प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और शाम को मंदसौर जिले के गांधीसागर टेंट सिटी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भोपाल लौटकर रात 7.30 बजे समत्व भवन में बैठक करेंगे।

MORE NEWS>>>इंदौर कलेक्टर कार्यालय में विकास समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।