
Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के ‘नेपाल हिंसा’ बयान पर सियासी बवाल मच गया है। संजय राउत ने हाल ही में एक बयान में कहा कि “भारत में भी हालात नेपाल जैसे हैं, लेकिन गांधीवादी विचारधारा के कारण ही सरकार बची हुई है।” उनके इस बयान को लेकर अब उनकी ही पार्टी के पूर्व नेता संजय निरुपम ने मोर्चा खोल दिया है।

पूर्व नेता संजय निरुपम ने राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया कि वह युवाओं को भड़का रहे हैं और संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। संजय निरुपम का कहना है कि, “राउत का यह बयान देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है और इससे जनता के बीच भ्रम और असंतोष फैल सकता है। उन्होंने मांग की है कि राउत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।” शिकायत के आधार पर पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा नेताओं ने इस बयान को ‘देशद्रोही मानसिकता’ बताते हुए राउत की गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। संजय राउत की तरफ से अब तक कोई सफाई या बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल यह मामला राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर तूल पकड़ता दिख रहा है।