टॉप-न्यूज़विदेश

रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का भूकंप

जुलाई में भी 8.8 तीव्रता का आया था भूकंप

Russia Earthquake: रूस का कामचटका क्षेत्र एक बार फिर भूकंप के खौफनाक झटकों से कांप उठा। शनिवार को 7.4 तीव्रता का यह भीषण भूकंप समुद्र के भीतर आया, जिससे धरती जोर से हिल गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी पुष्टि की है। भूकंप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र और चीन ने सुनामी का खतरा जताया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने और समुद्र तट से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है।

Russia Earthquake
Russia Earthquake

जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर (6.2 मील) नीचे गहराई में दर्ज किया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का दावा है कि, भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड था, जिसकी गहराई 39.5 किलोमीटर (24.5 मील) जमीन के अंदर थी।

Russia Earthquake
Russia Earthquake

पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, भूकंप के कारण इलाके में तेज सुनामी आने का खतरा है। वहीँ, विशेषज्ञों का मानना है कि, यह झटका बड़े पैमाने पर तबाही ला सकता है। जुलाई में इसी इलाके में 8.8 तीव्रता का भूकंप आ चुका है, जिसने लोगों के डर को और गहरा कर दिया है। हालांकि, कमचटका के पास मौजूद जापान में सुनामी का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

जुलाई में भी 8.8 तीव्रता का आया था भूकंप

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आज सुबह 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इसका केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 4:54 बजे दर्ज किया गया।

Russia Earthquake
Russia Earthquake

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कुरिल द्वीप समूह के पास बताया जा रहा है, जो प्रशांत महासागर की सक्रिय टेक्टॉनिक पट्टी पर स्थित है। भूकंप के बाद कामचटका के तटीय इलाकों में करीब 4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठीं। इस भूकंप से कई इमारतों और घरों को नुकसान पहुंचा है। एक किंडरगार्टन स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। कुछ घरों की छतें गिर गईं, जिसके चलते लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

MORE NEWS>>>रूस में 8.8 तीव्रता के भूकंप से तबाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।