टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

इंदौर में होगा परिक्रमा कृपा सार पुस्तक का विमोचन

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पुस्तक का विमोचन कल

Parikrama Kripa Saar: मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की प्रदेश की नदियों की स्थिति पर लिखी पुस्तक – परिक्रमा कृपा सार – का विमोचन 14 सितंबर को इंदौर के ब्रिलियंट कंवेशन सेंटर में दोपहर 3.15 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत प्रदेश की नदियों की स्थिति पर लिखी इस पुस्तक का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक मंत्री पटेल ने अपने पिछले 30 वर्ष के अनुभव पर आधारित कर लिखी है, जिसका प्रकाशन नर्मदा खंड सेवा संस्थान के सानिध्य में हुआ है।

Parikrama Kripa Saar 
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

नर्मदा की गोद से निकली किताब

प्रहलाद पटेल ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, “वे दो बार नर्मदा की परिक्रमा कर चुके हैं और दोनों ही बार उन्हें अद्भुत और अनूठे अनुभव हुए हैं। पहली बार उन्होंने 1994 से 1996 तक अपने गुरुदेव बाबा श्रीजी के साथ और दूसरी मर्तबा वर्ष 2005 में पत्नी और सहयोगियों के साथ नर्मदा परिक्रमा की।” इसी अनुभव को पुस्तक में समायोजन किया गया है।

Parikrama Kripa Saar 
Parikrama Kripa Saar

मंत्री पटेल इसके अलावा पिछले दो साल से नदियों के उद्गम स्थल की यात्रा कर रहे हैं। प्रदेश में छोटी-बड़ी 962 नदियों के उद्गम स्थल हैं। अब तक 32 नदियों के उद्गम स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनसे इस पुस्तक की प्रति मांगी थी और अब विमोचन के बाद वे स्वयं पुस्तक की प्रति भेंट करने दिग्विजय सिंह के पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि, यह उनका सौभाग्य है कि हिंदी दिवस के मौके पर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के हाथों उनकी पुस्तक का विमोचन हो रहा है।

MORE NEWS>>>RSS प्रमुख मोहन भागवत का इंदौर आगमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।