
Disha Patni: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patni) के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के सनसनीखेज हमला हुआ। देर रात करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने घर को निशाना बनाते हुए नौ राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। गोलीबारी के निशान मकान की दीवारों पर साफ देखे गए। घटना के वक्त घर के अंदर दिशा के पिता सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी, मां और बहन मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

सीसीटीवी फुटेज में हमलावर बाइक से आते और गोलियां बरसाने के बाद नैनीताल हाईवे की ओर भागते दिखे हैं। वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है। उसके गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से किए गए पोस्ट में धार्मिक गुरुओं स्वामी अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर गुस्सा जताते हुए धमकी भी दी गई है।
पुलिस ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की हैं। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। इस सनसनीखेज हमले ने शहर में दहशत फैला दी है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।