Jaisalmer Bus Accident: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर हुआ बस हादसा प्रदेश के लिए भयावह हादसा साबित हुआ। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर वार म्यूज़ियम के पास चलती एसी स्लीपर बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और 21 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हैं, बस में कुल 57 यात्री सवार थे।

पटाखों के विस्फोट से लगी आग
बताया जा रहा है कि हादसे से पहले बस में धुआं भर गया, जिससे दरवाज़ा लॉक हो गया और लोग बाहर नहीं निकल सके। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि आग शॉर्ट सर्किट या पटाखों के विस्फोट से लगी हो सकती है। कुछ यात्री प्री-वेडिंग शूट से लौट रहे थे जबकि कुछ दीपावली मनाने अपने गांव जा रहे थे।
हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य, जिनमें माता-पिता और तीन बच्चे शामिल हैं, मौके पर ही झुलसकर जान गंवा बैठे। वहीँ, 10 साल के युनुस ने भी आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अनुसार अब भी 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच शवों की पहचान के लिए जोधपुर और जैसलमेर के हॉस्पिटल में डीएनए सैंपल लिए जा रहे है।

पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख
सेना के जवान और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे, जबकि प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को जोधपुर भेजा। मृतकों की शिनाख्त डीएनए जांच से की जा रही है क्योंकि ज्यादातर शव बुरी तरह जल चुके हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।






