टॉप-न्यूज़धर्म

बाबा महाकाल की कार्तिक मास की पहली सवारी आज

इंदौर में 200 घाटों पर आज होगी छठ पूजा

Mahakal Sawari:  उज्जैन में आज बाबा महाकाल की कार्तिक माह की पहली सवारी निकलेगी। शाम 4 बजे भगवान महाकाल मनमहेश रूप में नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे और नगर प्रजा का हाल जानेंगे। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर गुदरी चौराहा, कहारवाड़ी मार्ग से होती हुई रामघाट पहुंचेगी।

Mahakal Sawari
Mahakal Sawari

यहां मां शिप्रा के जल से पूजन-अर्चन किया जाएगा। पहली बार इस सवारी में महाकाल मंदिर का बैंड भी शामिल होगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। पुलिस बैंड, घुड़सवार दल, सशस्त्र बल और भजन मंडलियों के साथ सवारी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत 20 गलियों में फायर एक्सटिंग्विशर कर्मियों की तैनाती रहेगी।

Mahakal Sawari
Mahakal Sawari

इंदौर में 200 घाटों पर आज होगी छठ पूजा

शहर में छठ महापर्व की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बसे 4 लाख से अधिक पूर्वांचल वासी आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर भगवान भास्कर की आराधना करेंगे। प्रशासन ने 200 से ज्यादा घाटों पर सुरक्षा, रोशनी और साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए हैं। कल सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाएं व्रत का पारणा करेंगी और इसके साथ चार दिनी महापर्व का समापन होगा। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत यह पर्व इंदौर की गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक पेश कर रहा है।

मध्यप्रदेश के 20 जिलों में हुई बारिश

मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार को राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा पानी श्योपुर जिले में गिरा, जहां 9 घंटे में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई। इससे खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं और किसानों को नुकसान का अंदेशा है।

भोपाल और इंदौर में दिनभर रिमझिम बरसात का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों — भोपाल, इंदौर, देवास, धार, रतलाम और नर्मदापुरम में हल्की बूंदाबांदी जारी रहेगी। डिप्रेशन और ट्रफ की सक्रियता के कारण अगले 24 घंटे तक प्रदेश का मौसम इसी तरह बना रह सकता है।

MORE NEWS >>> हरियाणा पुलिस में दो अफसरों की आत्महत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।