टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

CM Mohan Yadav आज इंदौर में करेंगे विकास कार्यों का शुभारंभ

अमृत-2.0 योजना के तहत 55 करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वे शहरवासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम का पहला कार्यक्रम नंदानगर गोल स्कूल प्रांगण में आयोजित महाराज राजेंद्रदास की कथा में भाग लेने का रहेगा। इसके बाद वे तलावली चांदा पहुंचकर 8.30 करोड़ रुपए की लागत से बनी नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लैब का लोकार्पण करेंगे। यह अत्याधुनिक लैब प्रदेश में खाद्य एवं औषधि जांच की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

CM Mohan Yadav
CM Mohan Yadav

इसके बाद मुख्यमंत्री ब्ल्यू लोटस गार्डन, बरसाना गार्डन और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, नक्षत्र गार्डन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि सीएम विधानसभा 3 और 4 के अंतर्गत अमृत-2.0 योजना और मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत 55 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।

CM Mohan Yadav
CM Mohan Yadav

इन कार्यों में छावनी चौराहा से चंद्रभागा ब्रिज तक 6 करोड़ की लागत से 3 किमी लंबी सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा, जिससे कान्ह नदी के शुद्धिकरण और जल निकासी में सुविधा होगी। इसी तरह विधानसभा 4 के सुदामा नगर सेक्टर D और E में 30 करोड़ की लागत से 34 किमी से अधिक सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा।

CM Dr. Mohan Yadav
CM Dr. Mohan Yadav

इसके अलावा रामबाग चौराहा से अहिल्या आश्रम तक 19.25 करोड़ की लागत से रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट किया जाएगा, जिसमें सौंदर्यीकरण, वॉकवे, स्ट्रीट लाइट और आकर्षक म्यूरल आर्ट शामिल हैं। इस परियोजना से क्षेत्र को एक रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

MORE NEWS >>>बाबा महाकाल की कार्तिक मास की पहली सवारी आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।