श्री देवांग कोष्टी समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न
250 वर्ष पुराने श्री राम–कृष्ण मंदिर में हुई महाआरती
Shri Koshti Samaj: इंदौर महानगर के पुरातन समाजों में से एक श्री देवांग कोष्टी समाज, इंदौर का 25वां छप्पनभोग व अन्नकूट महोत्सव इस वर्ष भी अत्यंत भक्ति, हर्ष और अलौकिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

“अन्नम: ब्रह्मो: रसो, विष्णुभोक्ता: देवोमहेश्वरा:”
आयोजन की शुरुआत समाज के 250 वर्ष पुराने श्री राम–कृष्ण मंदिर, सालवी बाखल, नंदलपुरा, इंदौर में बड़े ही श्रद्धा और परंपरागत रीति से सुबह 12 बजे विशेष पूजा-अर्चना के साथ फूल बांग्ला सजाया गया जिसमे श्रीराम दरबार, राधा-कृष्ण, शिव परिवार और देवी दुर्गा जी की मनमोहक मूर्तियों का आकर्षक श्रृंगार किया गया और श्रृंगार के उपरांत पूरे विधि-विधान से महाआरती संपन्न की गई।

श्रीनाथ जी को छप्पनभोग अर्पण
शाम को परदेशीपुरा स्तिथ समाज की धर्मशाला (डीके गार्डन) प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मंच पर भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिन्होंने भक्तों को आत्मिक आनंद से भर दिया। वहीँ, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा भगवान श्रीनाथ जी को छप्पनभोग अर्पण।

भक्ति भाव से सजाए गए सुंदर फूल बंगले में 56 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया गया — जिनमें विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ, फल, खीर, माखन-मिश्री, पूरी, हलवा और पंचामृत शामिल थे। मंदिर परिसर में चन्दन की सुगंध और भक्ति का आलोक चारों ओर फैल गया।

भगवान की सजीव झाँकी ने दिए भक्तो को दर्शन
कार्यक्रम में सजीव झाँकी के माध्यम से भगवान हनुमान ने आकर भक्तो को भक्ति में झूमने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसके बाद श्रीकृष्ण ने अपनी सखियों के साथ रास रचाते हुए पुरे वातावरण को प्रेम में मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सबसे अद्भुत और भावनात्मक क्षण तब आया जब साक्षात् भगवान श्रीनाथ जी का दिव्य अवतरण हुआ।

भगवान का यह अलौकिक रूप देखकर उपस्थित भक्तों की आँखें श्रद्धा से नम हो गईं। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं श्रीनाथ जी भक्तों के बीच प्रकट होकर उनके प्रेम का प्रत्युत्तर देने आए हों। यह झाँकी पूरे कार्यक्रम का विशेष आकर्षण केंद्र रही और श्रद्धालुओं ने “श्रीनाथजी की जय” जयघोष करते हुए भक्तों ने इस झाँकी को ईश्वरीय अनुभूति का क्षण बताया, जिसने हर हृदय को भक्ति से सराबोर कर दिया।

धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य केवल परंपरा का निर्वाह
समाज के पदाधिकारी दिलीप वर्मा (मीडिया प्रभारी) ने बताया कि, श्री देवांग कोष्टी समाज द्वारा दिनांक 09 /11 /2025, रविवार को शाम 7:00 बजे से समाज की धर्मशाला 1/2 परदेशीपुरा पर दीपावली मिलन समारोह के साथ छप्पनभोग, अन्नकूट महोत्सव व भोजन महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर भक्ति भाव पर आधारित भजन कीर्तन, नृत्य गान की प्रस्तुति भी हुई। इस कार्यक्रम समाज के सभी समाज बंधुओं ने एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।

समाज के अध्यक्ष श्री कल्याण देवांग ने अपने सम्बोधन में कहा कि, इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य केवल परंपरा का निर्वाह नहीं, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता, सद्भाव और भक्ति भावना का प्रसार करना भी है। अन्नकूट महोत्सव का यह आयोजन समाज के इतिहास में एक अमिट अध्यात्मिक स्मृति बन गया हैं, यह केवल परंपरा का निर्वाह नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपने धर्म, संस्कृति और भक्ति मार्ग से जोड़ना भी है।

सैकड़ों भक्तों ने प्रेमपूर्वक ग्रहण की महाप्रसाद
समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी भक्तों को आशीर्वचन दिए और समाज में एकता, सेवा तथा भक्ति की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही कार्यक्रम में सर्वश्री मनोहर टेमरे, डॉक्टर सुरेश बुर्रा, कैलाश कानोड़िया, दिलीप वर्मा, नरेंद्र भुरड़, मुकेश देवांग, महिला मंडल व युवा संगठन के सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था में अपना सराहनीय योगदान दिया।

इसके पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रेमपूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया। अंत में कार्यक्रम का समापन श्रीनाथ जी की मंगल आरती और आशीर्वचन के साथ महोत्सव का समापन हुआ। श्रद्धा, भक्ति और प्रेम से ओतप्रोत यह आयोजन समाज के हर सदस्य के हृदय में एक अमिट आध्यात्मिक छाप छोड़ गया।


