टॉप-न्यूज़

IIT–ISRO ने बनाया -270°C स्वदेशी सेंसर

ISRO मिशनों को नई ताकत देगा सेंसर

Shakti Chip: IIT इंदौर और ISRO ने मिलकर भारतीय अंतरिक्ष तकनीक (IST) में एक बड़ी सफलता हासिल की है। वैज्ञानिकों ने ऐसा स्वदेशी सेंसर बनाया है, जो माइनस 270 डिग्री सेल्सियस जैसे बेहद ठंडे तापमान पर भी बिल्कुल सही काम करता है। अब तक भारत को ऐसे खास सेंसर विदेशों से खरीदने पड़ते थे, जिन पर काफी पैसा खर्च होता था। इस सेंसर के बनने से भारत आत्मनिर्भर होने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुका है।

Shakti Chip
Shakti Chip

फोटॉन का पता लगाने में सक्षम

यह सेंसर प्रकाश के बेहद छोटे कण यानी फोटॉन का भी पता लगा लेता है। इसमें फोटॉन के टकराने पर तापमान और प्रतिरोध में हल्का सा बदलाव आता है, जिसे मापकर बहुत सटीक डेटा मिलता है। इस प्रोजेक्ट को IIT इंदौर के डॉ. अभिनव कुमार और डॉ. देवेश कुमार पाठक की टीम ने तैयार किया और ISRO ने इसे अपनी लैब में सफलतापूर्वक टेस्ट किया। इसका प्रदर्शन विदेशी सेंसरों जितना ही नहीं, बल्कि कई मामलों में उनसे बेहतर पाया गया है।

Shakti Chip
Shakti Chip

अब ISRO इस सेंसर को अपनी स्पेस टेलीस्कोप, इमेजिंग सिस्टम और गहरे अंतरिक्ष मिशनों में इस्तेमाल करेगा। इससे दूर ब्रह्मांड से आने वाले बेहद हल्के प्रकाश का अध्ययन और भी सटीक तरीके से हो सकेगा।

MORE NEWS>>>इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।