टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

ग्वालियर में ट्रॉली में घुसी फॉर्च्यूनर….5 की मौत

चलती Fortuner में नाचते-गाते दिखे पांचों दोस्त

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बर्थडे पार्टी से लौट रहे 5 दोस्तों की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। हादसे से कुछ देर पहले बनाए गए इस वीडियो में पांचों युवक चलती Fortuner कार के अंदर नाचते और गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस की शुरुआती जांच में कार की रफ्तार को इस भीषण हादसे का कारण माना जा रहा है।

Gwalior News
Gwalior News

सिरोल थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 पर सिकरौदा चौराहा के पास रविवार सुबह तेज स्पीड Fortuner कार रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी पांचों युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। पुलिस को मिले तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, हादसे से महज 13 किलोमीटर पहले जौरासी मंदिर पर स्टॉपेज लेने के बाद युवकों ने यह दूरी केवल 6 मिनट में पूरी की होगी। इससे यह संभावना है कि हादसे के समय कार की रफ़्तार लगभग 130 से 150 किमी प्रति घंटे के बीच रही होगी।

Gwalior News
Gwalior News

कार में मिली शराब की बोतल

सभी मृतक युवक आपस में दोस्त थे और महाराजपुरा थाना इलाके के डीडी नगर के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान प्रिंस राजावत, अभिमन्यु तोमर, आदित्य जादौन, राज पुरोहित और कौशलेंद्र भदौरिया के रूप में हुई है. ये सभी छात्र थे। पुलिस को गाड़ी में शराब की बोतल भी मिली है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक शराब के नशे में भी हो सकते थे।

Gwalior News
Gwalior News

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ट्रॉली को वहीं छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसएसपी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कटर की मदद से कार को काटकर पांचों शवों को बाहर निकाला गया। सिरोल थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।

MORE NEWS>>>भारत–अमेरिका के बीच ऑयल इंपोर्ट समझौता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।