टॉप-न्यूज़राजनीति

फर्जी वोटर पहचानने में AI तकनीक की मदद

AI मददगार, लेकिन सत्यापन में BLO अहम

Election Commission: चुनाव आयोग अब फर्जी और मृत मतदाताओं की पहचान के लिए AI तकनीक का उपयोग करेगा और इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से की जा रही है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मतदाता सूची में बार-बार उपयोग की गई तस्वीरों, खासकर प्रवासी मतदाताओं की फर्जी प्रविष्टियों को पकड़ने के लिए फेस-मिलान तकनीक का सहारा लिया जाएगा।

Election Commission
Election Commission

AI से प्राथमिक स्तर पर मिलान किया जाएगा, लेकिन अंतिम सत्यापन बूथ-स्तरीय अधिकारी यानी बीएलओ द्वारा ही घर-घर जाकर किया जाएगा। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदान केंद्र पर फर्जी या मृत मतदाता मिलता है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित बीएलओ की होगी। आयोग का मानना है कि एआई तकनीक से SIR प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और सटीक हो सकेगी।

Election Commission

शिकायतों के कारण AI की ली जा रही मदद

एक अधिकारी ने बताया कि, ‘‘मतदाताओं की तस्वीरों विशेषकर प्रवासी श्रमिकों की तस्वीरों के दुरुपयोग के संबंध में शिकायतों की संख्या में वृद्धि के कारण हम AI की मदद ले रहे हैं। AI से चेहरे की मिलान टेक्नोलॉजी का यूज उन मामलों का पता लगाने के लिए किया जाएगा, जहां एक ही मतदाता की तस्वीर मतदाता सूची में कई स्थानों पर दिखाई देती है, यह उपाय महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि ऐसी शिकायतें बढ़ रही हैं कि मतदाता रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की तस्वीरों का दुरुपयोग किया जा रहा है।”

MORE NEWS>>>ग्वालियर में ट्रॉली में घुसी फॉर्च्यूनर….5 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।