टॉप-न्यूज़मनोरंजन

रणवीर सिंह की धुरंधर का ट्रेलर जारी

5 दिसंबर को रिलीज़ होगी धुरंधर

Dhurandhar: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आज 18 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे रिलीज कर दिया गया। रणवीर का इस फिल्म में बेहद आक्रामक और कभी न देखा गया अवतार देखने को मिला है।

Dhurandhar
Dhurandhar

फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। लंबे बाल, घनी दाढ़ी और आक्रामक बॉडी लैंग्वेज के साथ रणवीर का Wrath of God, यानी ईश्वर का क्रोध लुक दर्शकों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। ट्रेलर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार दमदार अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। हाई-ऑक्टेन एक्शन, बड़े स्केल पर फिल्माए गए सीक्वेंस और जोरदार डायलॉगबाजी इस फिल्म को एक मास-एंटरटेनर बनाने जा रही है।

Dhurandhar
Dhurandhar

फिल्म की स्टोरीलाइन को दो भागों में पेश किया जाएगा। पहला भाग 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगा और एक बड़े क्लिफहैंगर मोड़ पर खत्म होगा। दूसरा भाग बाद में रिलीज़ किया जाएगा। दर्शकों का कहना है कि ट्रेलर पागल कर देने वाला और मसाला-धमाका है। सोशल मीडिया पर रणवीर के एक्शन और उनके उग्र अवतार की खूब तारीफ हो रही है। फैन्स का कहना है कि यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।

Dhurandhar
Dhurandhar

MORE NEWS>>>>फाल्गुन मास में लगेगा साल 2026 का ग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।