टॉप-न्यूज़विदेश

गाजा में इजरायल का बड़ा हमला: हमास के ठिकाने तबाह, 27 फलस्तीनियों की मौत

गाजा में इजरायल का बड़ा हमला: हमास के ठिकाने तबाह, 27 फलस्तीनियों की मौत

मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुँच गया है। बुधवार को इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 27 फलस्तीनियों की मौत हुई। यह हमला गाजा शहर और खान यूनिस में किया गया, जिससे पिछले महीने लागू हुए युद्धविराम पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, गाजा शहर के उत्तरी हिस्से में 12 लोगों की मौत हुई, जबकि दक्षिणी खान यूनिस इलाके में 10 लोग मारे गए। इजरायली सेना ने बताया कि दक्षिणी क्षेत्र में तैनात सैनिकों पर गोलीबारी के जवाब में कार्रवाई की गई। इस हमले को युद्धविराम का उल्लंघन माना जा रहा है।

हमले के कुछ घंटों बाद ही इजरायल ने लेबनान के सिडोन शहर में भी हवाई हमला किया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इजरायल का दावा है कि निशाना ईरान समर्थित आतंकी संगठन थे, जो फलस्तीन शरणार्थी कैंप में ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे। वहीं, हमास ने आरोप लगाया कि हमला वास्तव में एक खुले खेल मैदान पर हुआ, जो स्थानीय लोगों द्वारा इस्तेमाल होता है और शरणार्थी शिविरों में कोई सैन्य ठिकाना नहीं है।

दक्षिणी लेबनान में भी बुधवार को एक और हवाई हमला हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 11 लोग घायल हुए। इजरायल ने हिजबुल्ला ठिकानों के पास स्थित दो गांवों को खाली करने का निर्देश दिया है, जिससे बड़े हमले की आशंका बढ़ गई है।

इजरायल ने क्षेत्र में अपनी रणनीतिक पकड़ भी मजबूत कर रखी है। लेबनान में पांच चौकियों पर कब्जा है, जिससे वह हिजबुल्ला और हमास के ठिकानों पर नियमित हमले कर सकता है। सेना का कहना है कि उसके निशाने पर केवल ईरान समर्थित आतंकी संगठन ही हैं।

मध्य पूर्व में तेजी से बिगड़ते हालात बड़े क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका को जन्म दे रहे हैं। विश्व समुदाय द्वारा शांतिपूर्ण समाधान की मांग के बावजूद, स्थानीय तनाव और सैन्य गतिविधियों में वृद्धि जारी है।

MORE NEWS>>>Ahaan Panday की अपकमिंग फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे की धमाकेदार एंट्री, निभाएंगे नेगेटिव रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।