उदयपुर में अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शाही शादी, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर होंगे खास मेहमान; फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा
उदयपुर में अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शाही शादी, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर होंगे खास मेहमान; फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा
उदयपुर, झीलों का शहर, एक बार फिर भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है। इस बार आयोजन बेहद खास है, क्योंकि यहां एक प्रतिष्ठित अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शाही शादी हो रही है। इस शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और अमेरिकी एजेंसियों ने विशेष तैयारी की है।
21 और 22 नवंबर को जगमंदिर पैलेस में होने वाली यह भव्य शादी शहर में चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। बुधवार को शादी से पहले की तैयारियां तेजी से चलती रहीं। पूरे जगमंदिर परिसर में सजावट, लाइटिंग और थीम-आधारित इवेंट सेटअप तैयार किए जा रहे हैं।
शादी का मुख्य आकर्षण जगमंदिर के साथ-साथ सिटी पैलेस का ऐतिहासिक माणक चौक होगा, जहां संगीत, मेहंदी और अन्य पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को सिटी पैलेस में विदेशी फूलों से की गई सजावट का काम लगभग पूरा कर लिया गया। विदेशी डांसर्स ने अपने परफॉर्मेंस का रिहर्सल भी किया। रात में भव्य लाइटिंग की टेस्टिंग की गई, जिसने पूरे महल को सोने की तरह चमका दिया।

बारात की तैयारी भी विशेष रूप से की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बारात बड़ी पाल से रवाना होकर जगमंदिर पहुंचेगी। बाराती पारंपरिक राजस्थानी साफा, मेवाड़ी पाग और इंडो-वेस्टर्न सूट में नजर आएंगे। मेहमानों का स्वागत मेवाड़ी परंपरा के अनुसार होगा—तिलक, आरती और लोकसंगीत के साथ।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर उदयपुर के सबसे प्रतिष्ठित होटलों में से एक लीला पैलेस में ठहरेंगे। पिछोला झील के बीच बसे इस होटल में उनके लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस मिलकर पूरे वेडिंग वेन्यू और आसपास के इलाकों में सुरक्षा तैनाती सुनिश्चित कर रही हैं।
शादी में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के पहुंचने की संभावना जताई गई है। ऋतिक रोशन सहित कई स्टार्स को आमंत्रण भेजा गया है और उनके आने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसके अलावा देश-विदेश के कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों का आगमन लगातार जारी है। एयरपोर्ट पर विशेष वेलकम टीम बनाई गई है, जहां से मेहमानों को लग्जरी वाहनों के जरिए सीधे होटल और वेडिंग स्पॉट तक पहुँचाया जा रहा है।
उदयपुर में हर साल कई हाई-प्रोफाइल शादियां होती हैं, लेकिन इस बार कार्यक्रम की भव्यता, मेहमानों का दायरा और सुरक्षा स्तर इसे और भी खास बना रहा है। झीलों के इस खूबसूरत शहर में आयोजित यह शादी एक बार फिर साबित करती है कि उदयपुर दुनिया की सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशंस में शुमार है।




