इंदौर में कानून व्यवस्था पर सवाल: दुकानदार पर पेट्रोल बम हमला, युवक पर फायरिंग से फैली दहशत
इंदौर में कानून व्यवस्था पर सवाल: दुकानदार पर पेट्रोल बम हमला, युवक पर फायरिंग से फैली दहशत

इंदौर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार को शहर के दो अलग-अलग इलाकों में हुई वारदातों ने लोगों में डर और आक्रोश पैदा कर दिया। एक ओर कनाड़िया रोड पर बदमाशों ने दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश की, तो दूसरी ओर राऊ थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी।
कनाड़िया रोड पर पेट्रोल बम से हमला
कनाड़िया रोड स्थित एक वाइन शॉप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बदमाशों ने दुकानदार पर पेट्रोल बम फेंक दिए। पीड़ित दुकानदार दीपक चौरसिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करण यादव निवासी परदेशीपुरा और उसका एक साथी दुकान पर आए थे। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। बदमाशों ने पहले गालियां दीं और बाहर आने के लिए उकसाया।
जब दुकानदार बाहर नहीं आया तो आरोपियों ने पेट्रोल से भरी बोतलें दुकान के अंदर फेंकनी शुरू कर दीं। इसके बाद आग लगा दी गई। अचानक आग भड़कने से दुकान में रखा सामान जलने लगा। जान का खतरा देखते हुए दीपक किसी तरह बाहर निकलकर भागा और अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार करण यादव पहले अहाते में काम करता था और एक महीने पहले भी उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हो चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राऊ क्षेत्र में युवक पर फायरिंग
इसी दिन दोपहर राऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबा भूतनाथ मंदिर की पार्किंग में एक और सनसनीखेज घटना सामने आई। नकाबपोश बदमाशों ने 35 वर्षीय विनय पाटीदार पर गोली चला दी। विनय रंगवासा का रहने वाला है और खेती करता है। वह मंदिर परिसर में पार्किंग व्यवस्था संभाल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटर पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश नीचे उतरा और निशाना लगाकर विनय पर फायर कर दिया। गोली पहले विनय के मोबाइल और एटीएम कार्ड को चीरती हुई उसके पैर में जा लगी। गोली लगते ही विनय घबरा गया और खून बहने लगा। घटना के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो बदमाश नजर आए हैं। स्कूटर चला रहा बदमाश लाल कपड़े से मुंह ढंके हुए था, जबकि पीछे बैठा बदमाश सफेद दुपट्टा लपेटे नजर आया। पुलिस को शक है कि यह हमला एक दिन पहले हुई कहासुनी से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों ही मामलों में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। शहर में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से आम नागरिकों में भय का माहौल है और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।





