क्राइमटॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

नर्मदा का जलस्तर घटते ही पत्थरों के बीच मिला महिला का शव, एक बच्चा अब भी लापता; रहस्य बरकरार

नर्मदा का जलस्तर घटते ही पत्थरों के बीच मिला महिला का शव, एक बच्चा अब भी लापता; रहस्य बरकरार

इंदौर के कृष्णबाग कॉलोनी से चार बच्चों के साथ लापता हुई महिला का शव आखिरकार नर्मदा नदी में मिल गया है। बुधवार सुबह जैसे ही नर्मदा का जलस्तर कम हुआ, मोरटक्का के पास कटार गांव के घाट पर पत्थरों के बीच महिला का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान 35 वर्षीय प्रियंका चौरसिया के रूप में की गई। हालांकि, महिला का एक बच्चा अब भी लापता है, जिसकी तलाश आज गोताखोरों की मदद से नर्मदा में की जाएगी।

11 दिसंबर से लापता थी महिला और चारों बच्चे

जानकारी के मुताबिक, 11 दिसंबर को कृष्णबाग क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता सुंदरलाल चौरसिया की पत्नी प्रियंका अपने चार बच्चों—6 वर्षीय आर्यन, ढाई वर्षीय हिमांशी, 5 वर्षीय प्रियांश और 6 माह के चीकू—के साथ घर से अचानक लापता हो गई थी। शुरुआत में पूरे परिवार की गुमशुदगी ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा दी थी।

दो बच्चे मिले, फिर सामने आई अनहोनी

कुछ दिनों बाद आर्यन और हिमांशी मोरटक्का के पास सुरक्षित मिल गए, जिससे उम्मीद जगी कि बाकी लोग भी जीवित मिल सकते हैं। लेकिन मंगलवार को 6 माह के चीकू का शव नर्मदा नदी में मिलने से मामला गंभीर हो गया। इसके बाद प्रियंका और बेटे प्रियांश को लेकर अनहोनी की आशंका गहराने लगी।

जलस्तर बढ़ने से रुका सर्च ऑपरेशन

मंगलवार को नर्मदा का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिससे पुलिस को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। रात के समय ओंकारेश्वर डैम से पानी रोके जाने के बाद बुधवार सुबह नदी का जलस्तर कम हुआ। इसी दौरान कटार गांव के ग्रामीणों ने नर्मदा किनारे पत्थरों के बीच महिला का शव देखा और तुरंत मोरटक्का चौकी पुलिस को सूचना दी।

आज फिर चलेगा सर्च, प्रियांश की तलाश जारी

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, 5 वर्षीय प्रियांश की तलाश के लिए आज गोताखोरों को नर्मदा में उतारा जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि बच्चा मिल सकता है, जिससे पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेगा।

अब भी बना हुआ है मौत का रहस्य

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल अब भी अनसुलझा है।

  • क्या प्रियंका और बच्चों को किसी ने मोरटक्का पुल से नर्मदा में धक्का दिया?

  • या फिर किसी पारिवारिक या मानसिक दबाव में आकर महिला ने आत्महत्या का कदम उठाया और बच्चों को भी साथ ले गई?

पुलिस पहले इस उम्मीद में थी कि यदि प्रियंका जीवित मिलती हैं तो पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन अब उनके शव मिलने के बाद रहस्य और गहरा गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और लापता बच्चे की तलाश को प्राथमिकता दी जा रही है।

MORE NEWS>>>मिरर मोमेंट में चमकीं अनन्या पांडे: गोल्डन ड्रेस से लेकर ग्लोबल पहचान तक का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close