टॉप-न्यूज़मनोरंजन

रकुल प्रीत सिंह ने प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर ‘डॉक्टर’ को जमकर लताड़ा, फैंस को दिया ‘फ्रॉड अलर्ट’

रकुल प्रीत सिंह ने प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर ‘डॉक्टर’ को जमकर लताड़ा, फैंस को दिया ‘फ्रॉड अलर्ट’

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम यूजर को जमकर लताड़ लगाई और अपने फैंस को साफ शब्दों में “फ्रॉड अलर्ट” जारी किया। यह पूरा मामला तब चर्चा में आया, जब डॉ. प्रशांत यादव नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने रकुल प्रीत के लुक का एनालिसिस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

इस यूजर ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को बोर्ड-सर्टिफाइड प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन बताया और रकुल प्रीत सिंह की पुरानी और हालिया तस्वीरों की तुलना करते हुए दावा किया कि एक्ट्रेस ने बोटॉक्स, फिलर्स और नोज जॉब जैसी कॉस्मेटिक प्रोसीजर करवाई हैं। वीडियो में यह भी कहा गया कि रकुल अपने लुक में आए बदलावों को पूरी तरह फिटनेस का नतीजा बताकर लोगों को “गलत उम्मीदें” दे रही हैं।

इन आरोपों पर रकुल प्रीत सिंह चुप नहीं रहीं। उन्होंने उस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर करते हुए कड़ा जवाब दिया। रकुल ने लिखा, “फ्रॉड अलर्ट। यह डरावना है कि उनके जैसे लोग डॉक्टर होने का दावा कर रहे हैं और बिना किसी फैक्ट चेक के बयान दे रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पोस्ट्स न सिर्फ गलत जानकारी फैलाती हैं, बल्कि आम लोगों को भी गुमराह करती हैं।

रकुल ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है अगर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाता है, क्योंकि यह हर व्यक्ति की निजी पसंद है। लेकिन उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लुक में जो भी बदलाव आया है, वह अनुशासन, फिटनेस और नेचुरल वेट लॉस का नतीजा है, न कि किसी सर्जरी का।

उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “एक एक्ट्रेस होने के नाते जो प्राचीन और आधुनिक विज्ञान को समझती है, मुझे सर्जरी से कोई समस्या नहीं है। लेकिन एक चीज़ होती है जिसे वेट लॉस कहते हैं, जो कड़ी मेहनत से होता है। क्या आपने इसके बारे में कभी सुना है?” इसके साथ ही उन्होंने ऐसे कथित डॉक्टरों से सावधान रहने की अपील भी की।

रकुल प्रीत सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने एक्ट्रेस का समर्थन किया और बिना प्रमाण के लगाए जाने वाले आरोपों की आलोचना की। यह मामला एक बार फिर इस बात पर सवाल खड़े करता है कि सोशल मीडिया पर खुद को विशेषज्ञ बताने वाले लोग किस तरह से सेलेब्रिटीज और आम जनता दोनों को भ्रमित कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, रकुल प्रीत सिंह ने न सिर्फ अपने ऊपर लगे आरोपों का मजबूती से जवाब दिया, बल्कि फैंस को यह संदेश भी दिया कि सोशल मीडिया पर हर “डॉक्टर” या “एक्सपर्ट” के दावों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

MORE NEWS>>>व्हाइट गाउन में सोनम बाजवा का स्टनिंग अवतार, तस्वीरें देख फैंस बोले – ‘हेलो गॉर्जियस’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close