AI के नाम पर महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़, श्रीलीला ने जताई सख्त नाराजगी, बोलीं– अब चुप नहीं रह सकती
AI के नाम पर महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़, श्रीलीला ने जताई सख्त नाराजगी, बोलीं– अब चुप नहीं रह सकती

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जहां एक ओर तकनीक की दुनिया में क्रांति ला रहा है, वहीं इसके गलत इस्तेमाल ने अब गंभीर सामाजिक और मानसिक समस्याएं भी खड़ी कर दी हैं। इसी मुद्दे पर साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीलीला (Sreeleela) ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है। AI के जरिए महिलाओं की फर्जी, भ्रामक और आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बनाए जाने को लेकर उन्होंने इसे “बर्दाश्त से बाहर” बताया है।
हाल ही में श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस गंभीर विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि AI के नाम पर हो रही ऐसी शर्मनाक हरकतें न सिर्फ उनकी, बल्कि पूरी इंडस्ट्री और समाज के लिए खतरनाक हैं।
“ऐसे कंटेंट को सपोर्ट न करें”
अपने पोस्ट में श्रीलीला ने सोशल मीडिया यूजर्स से भावुक अपील करते हुए लिखा,
“मैं हाथ जोड़कर हर सोशल मीडिया यूजर से गुजारिश करती हूं कि AI से बनी बकवास फोटोज या वीडियोज को सपोर्ट न करें। हर लड़की एक बेटी, पोती, बहन, दोस्त या सहयोगी है, चाहे उसने कला को अपना पेशा ही क्यों न चुना हो।”
उन्होंने आगे कहा कि कलाकार होने का मतलब यह नहीं कि किसी की इज्जत से खिलवाड़ किया जाए। इंडस्ट्री का उद्देश्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है, न कि डर और असुरक्षा का माहौल बनाना।
टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल
श्रीलीला ने टेक्नोलॉजी के सही और गलत इस्तेमाल के फर्क को भी बेहद साफ शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा,
“टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जिंदगी को आसान बनाने के लिए होना चाहिए, उसे मुश्किल और जहरीला बनाने के लिए नहीं। AI के नाम पर जो हो रहा है, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।”
उनका मानना है कि इस तरह का कंटेंट सिर्फ महिलाओं की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाता, बल्कि समाज के मानसिक संतुलन पर भी गहरा असर डालता है।
फैंस के जरिए मिली जानकारी
एक्ट्रेस ने यह भी स्वीकार किया कि अपने बिजी शेड्यूल के कारण उन्हें शुरुआत में इस तरह की गतिविधियों की पूरी जानकारी नहीं थी। लेकिन जब फैंस ने उन्हें AI से जुड़े इस गलत ट्रेंड के बारे में बताया, तो वह इसे नजरअंदाज नहीं कर सकीं।
उन्होंने लिखा,
“मैं आमतौर पर चीजों को हल्के में लेती हूं और अपनी दुनिया में खुश रहती हूं, लेकिन यह मामला बहुत ही परेशान करने वाला है।”
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
श्रीलीला ने साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में कानूनी सहायता भी ली गई है और वह चाहती हैं कि संबंधित अधिकारी इस पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पीड़ितों के साथ खड़े हों, न कि ऐसे कंटेंट को वायरल कर उसे बढ़ावा दें।





