टॉप-न्यूज़मनोरंजन

‘कैंडी शॉप–लॉलीपॉप’ पर मचा बवाल: क्या ढिंचैक पूजा का रिकॉर्ड तोड़ रहीं नेहा कक्कड़? यूजर्स बोले– नए बिजनेस के लिए मुबारक

‘कैंडी शॉप–लॉलीपॉप’ पर मचा बवाल: क्या ढिंचैक पूजा का रिकॉर्ड तोड़ रहीं नेहा कक्कड़? यूजर्स बोले– नए बिजनेस के लिए मुबारक

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। उनके गानों का सिलसिला ऐसा है कि एक गाने की लोकप्रियता ठंडी भी नहीं पड़ती और दूसरा रिलीज हो जाता है। हाल ही में ‘कोका कोला’ के बाद नेहा अपना नया सिंगल ‘लॉलीपॉप–कैंडी शॉप’ लेकर आई हैं, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।

हालांकि, इस बार वजह सिर्फ व्यूज नहीं, बल्कि भारी ट्रोलिंग भी है। गाने के लिरिक्स और खासतौर पर नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं।

यूट्यूब पर ट्रेंड, दो दिन में मिलियन व्यूज

नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज के महज दो दिनों के भीतर ही यूट्यूब पर 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इतना ही नहीं, यह सोशल मीडिया ट्रेंडिंग लिस्ट में भी 19वें नंबर पर बना हुआ है।

इस गाने में नेहा अकेली नहीं हैं, बल्कि उनके छोटे भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं। टोनी ने ही इस गाने को प्रोड्यूस किया है और इसमें मराठी लिरिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है।

लिरिक्स और डांस बने विवाद की वजह

जहां एक तरफ व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गाने के लिरिक्स सुनकर कई फैंस का माथा ठनक गया है। ‘लॉलीपॉप’ शब्द के बार-बार इस्तेमाल और बोल्ड डांस मूव्स को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

कई यूजर्स ने गाने को “अश्लील” बताते हुए नेहा कक्कड़ पर भारतीय संस्कृति खराब करने तक का आरोप लगा दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के गानों से युवाओं पर गलत असर पड़ता है।

View this post on Instagram

कॉपी करने के आरोप भी लगे

ट्रोलिंग यहीं नहीं रुकी। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ पर सेलेना गोमेज और कुछ कोरियन सिंगर्स के स्टाइल की नकल करने के आरोप भी लग रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि गाने में नया कुछ भी नहीं है, सिर्फ ट्रेंड्स को कॉपी कर पेश किया गया है।

ढिंचैक पूजा से तुलना

ट्रोलिंग का स्तर इतना बढ़ गया कि कुछ यूजर्स ने नेहा कक्कड़ की तुलना ढिंचैक पूजा से कर दी। एक यूजर ने कमेंट किया,
“नेहा अब करना क्या चाहती हैं? भारतीय संस्कृति को किस दिशा में ले जा रही हैं। अब देश का युवा इससे क्या सीखेगा?”

वहीं कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि “नए बिजनेस के लिए मुबारक”, इशारा इस ओर था कि गाना भले पसंद न आए, लेकिन व्यूज और चर्चा खूब मिल रही है।

MORE NEWS>>>AI के नाम पर महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़, श्रीलीला ने जताई सख्त नाराजगी, बोलीं– अब चुप नहीं रह सकती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close