दो साल बाद टीम इंडिया में लौटे ईशान किशन, वापसी पर आया पहला रिएक्शन
दो साल बाद टीम इंडिया में लौटे ईशान किशन, वापसी पर आया पहला रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम में आखिरकार ईशान किशन की वापसी हो गई है। लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला है। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है।
ईशान किशन की यह वापसी सिर्फ चयन नहीं, बल्कि मेहनत, धैर्य और शानदार प्रदर्शन की कहानी है। पिछले दो वर्षों से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाकर उन्होंने चयनकर्ताओं को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया।
घरेलू क्रिकेट बना वापसी की वजह
ईशान किशन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने न सिर्फ टीम को पहली बार खिताब दिलाया, बल्कि टूर्नामेंट में 571 रन बनाकर टॉप स्कोरर भी बने। फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ उनका तूफानी शतक उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक रहा।
लगातार शानदार फॉर्म का ही नतीजा है कि चयन समिति ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि टीम को टॉप ऑर्डर में एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी, जो आक्रामक बल्लेबाजी कर सके और ईशान इस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं।
टीम में भूमिका क्या होगी?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में संजू सैमसन पहली पसंद विकेटकीपर होंगे, जबकि ईशान किशन बैकअप के रूप में टीम में शामिल रहेंगे। हालांकि, उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त विकल्प भी दे सकती है।
वापसी पर ईशान किशन का पहला रिएक्शन
टीम इंडिया में चयन के बाद ईशान किशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“टीम में चुने जाने से बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत-बहुत खुश हूं।”
उनके इस छोटे लेकिन भावुक बयान से साफ झलकता है कि यह मौका उनके लिए कितना खास है।
ईशान किशन ने आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी टी20 में भारत के लिए खेला था। अब एक बार फिर उनके पास खुद को साबित करने और टीम में स्थायी जगह बनाने का सुनहरा मौका है।





